देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में धरना प्रदर्शन
Ranchi : आदिवासी अधिकार मंच के बैनर तले देशव्यापी हड़ताल के समर्थन करते हुए कांके के हरिजन बस्ती के जमीन के मसले को लेकर कांके प्रखंड कार्यालय के सामने धरना दिया गया. धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आलोका कुजूर ने कहा कि देश बहुत संकट के दौर से गुजर रहा है. गांव की हालात बेहतर नहीं है. सभी कानून पर बदलाव हुआ है. वही कांग्रेस नेता नीरज भोक्ता ने कहा जनता द्वारा चुने गए विधायक भी जनता के लिए कोई काम नही करते है. जनहित में काम नही होने की वजह से हम सभी को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ता है. नीरज ने कहा कि कांके में जमीन की लूट हो रही है. यही वजह है कि हम सभी को आज एकजुट होकर इसका विरोध करना पड़ रहा है. विनोद साहू ने कहा कि हम सब साथ मिल कर जमीन वापसी के संघर्ष को तेज करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार महिला को भी सुरक्षा नही दे पा रही है. आये दिन महिलाओं पर हमले जो रहे है. इसे लेकर भी हम सभी को आवाज उठाने की जरूरत है. मौके पर अर्पणा बाड़ा, दशरथ मुण्डा समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.