झारखंड उपचुनाव 2020 में दुमका विधानसभा क्षेत्र से बसंत सोरेन एवं बेरमों विधानसभा क्षेत्र से कुमार जयमंगल जीते
Ranchi : झारखंड उपचुनाव 2020 में 10-दुमका (अ.ज.जा) से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी बसंत सोरेन अपने निकटतम भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी लोईस मरांडी से 6,842 मतों से विजयी रहें। बसंत सोरेन को कुल 80,559 मत प्राप्त हुए । वहीं 35-बेरमो विधानसभा क्षेत्र में इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी कुमार जयमंगल अपने निकटतम भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी योगेश्वर महतो से 14, 225 मतों से विजयी रहें। कुमार जयमंगल को कुल 94,022 मत प्राप्त हुए।
झारखंड उपचुनाव में 35- बेरमों विधानसभा क्षेत्र के लिए 18 राउंड की काउंटिंग हुई जिसमें 17 राउंड तक EVM के मत की गिनती हुई वंही 18वें राउंड में VV pat slip की काउंटिंग हुई । 10- दुमका विधानसभा क्षेत्र के लिए 19 राउंड की काउंटिंग हुई जिसमें 18 राउंड तक EVM के मत की गिनती हुई वंही 19वें राउंड में VV pat slip की काउंटिंग हुई ।
10-दुमका (अ.ज.जा) विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी को मिलने वाले मतों की संख्या हैं :
1)बसंत सोरेन- झारखंड मुक्ति मोर्चा-80559
2)लोईस मरांडी-भारतीय जनता पार्टी-73717
3)दुलाड मरांडी- अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया-1498
4) सूर्य सिंह बेसरा-झारखंड पीपुल्स पार्टी-467
5)जगरनाथ पुजहर-निर्दलीय-354
6)प्रदीप टुडू-निर्दलीय-219
7) बाबूधन मुर्मू-निर्दलीय-487
8)माईकल हेम्ब्रम-निर्दलीय-469
9)मुकेश कुमार देहरी-निर्दलीय-371
10)डॉ. श्रीलाल किस्कू-निर्दलीय-609
11)सुनीता मुर्मू-निर्दलीय-1864
12)संजय टुडू-निर्दलीय-838
13)नोटा-3665
35-बेरमो विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी को मिलने वाले मतों की संख्या हैं:
1) कुमार जयमंगल-इंडियन नेशनल कांग्रेस-94,022
2)बैद्यनाथ महतो- कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-2,643
3)योगेश्वर महतो-भारतीय जनता पार्टी-79,797
4)लाल चंद महतो- बहुजन समाज पार्टी-4,281
5)कालेश्वर रविदास- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (A)-385
6)पंकज प्रसाद- राष्ट्रीय जनसंघर्ष स्वराज पार्टी-190
7)बैजनाथ गोराई- पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)-277
8)शंकर घांसी-मार्क्सिस्ट को-ऑर्डिनेशन-385
9)सुजीत कुमार वर्णवाल-राइट टू रिकॉल पार्टी-402
10)अजय रेंजन-निर्दलीय-281
11)कैलाश चंद्र महतो-निर्दलीय-315
12)खिरोधर किस्कू- निर्दलीय-309
13) दिनेश कुमार मुंडा-निर्दलीय-539
14)द्वारका प्रसाद लाला- निर्दलीय-1439
15)समीर कुमार दास-निर्दलीय-585
16)सुनिता टुडू- निर्दलीय-2540
17)नोटा-2108