चोरी के बाइक के साथ एक गिरफ्तार,मामला दर्ज

Frontline News Desk
1 Min Read

चोरी के बाइक के साथ एक गिरफ्तार,अनुसंधान जारी

Ranchi : बुधवार 11 नवम्बर को शाम 5:00 बजे ग्राम उमेडंडा में चोरी के डिस्कवर मोटरसाइकिल के साथ अमजद अंसारी ( 25 वर्ष) पिता सरफुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है वह उमेडंडा गांव का रहने वाला है अपनी चोरी की उस मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर- JH01BS3831लगाकर घूमता पाया गया था, इस संदर्भ में बुढ़मू थाना कांड सं – 77/20 दिनांक-11.11.20 धारा-414/465/467/468/471 भा.द.वी. अभियुक्त अमजद अंसारी के विरुद्ध दर्ज किया गया है, तथा मामले की पूरी अनुसंधान किया जा रहा है।उक्त जानकारी   देते हुए थाना प्रभारी सिधेश्वर महथा ने  कहा कि किसी भी हाल में अपराधियों को बख्शा नहींं जाएगा। अपराध करने वाले सलाखों के पीछे होंगे।

Share This Article