पंचायत सचिव अभियर्थियों की एकदिवसीय धरना,आश्वासन के बाद स्थगित

Frontline News Desk
2 Min Read

मेधा सूची जारी करने की मांग को लेकर पंचायत सचिव अभियर्थियों ने सोमवार को कांग्रेस भवन में सुबह 11:00 बजे से 4:00 बजे तक धरना दिया एवं सरकार से मांग की है कि उनकी मेधा सूची अविलंब जारी की जाए।

Ranchi :  प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे,लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं डा राजेश गुप्ता छोटू के आश्वासन के उपरांत धरना व अनशन पर बैठे पंचायत सचिवों ने अपना आंदोलन स्थगित कर किया। धरना व अनशन पर बैठने वालों में पंचायत सचिव के गुलाम हसन,रमेश उराँव, सविता कुमारी, अंजली कुमारी,सूरजदेव रणधीर कुमार,मनीष कुमार कांग्रेस मुख्यालय गेट पर आज पूर्वाहन 11:00 बजे से 4:00 बजे तक धरना दिया।ज्ञातव्य है कि स्थाई नौकरी की मांग को लेकर दुर्गा पूजा के दौरान अनशन पर बैठे पंचायत सचिवों का अनशन तुड़वाया था और वादा किया था कि उनकी मेधा सूची जारी करने की हर संभव प्रयास किए जाएंगे। धरना पर बैठे पंचायत सचिवों की जानकारी मिलने के उपरांत प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ताओं ने ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से उनके आवास पर मुलाकात की एवं उनके समस्याओं को लेकर चर्चा किया तथा समिति के संयोजक बादल पत्रलेख से भी फोन पर बात किया।दोनों नेताओं ने कहा कि सरकार पंचायत सचिवों के मेधा सूची जारी करने को लेकर गंभीर एवं कृतसंकल्पित है, दोनों मंत्री के संदेश को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता पंचायत सचिवों के साथ धरने पर बैठकर उनसे बातचीत किया एवं धरना समाप्त करने का आग्रह किया जिसे स्वीकार करते हुए धरना समाप्त किया।आलोक दूबे ने पंचायत सचिव अभ्यर्थियों से आग्रह किया कि आन्दोलन करने के पूर्व हमारे प्रतिनिधिमंडल से जानकारी हासिल कर लें।

Share This Article