- तेज रफ्तार ने एक कि ली जान, दो घायल,घटना बुढ़मू थाना क्षेत्र की।
बुढ़मू : तेज रफ्तार ने फिर एक कि ली जान,दो घायल।घायलों का ईलाज बुढ़मू सीएचसी में किया जा रहा है।घटना बुढ़मू थाना क्षेत्र के चकमे टोंगरी की है।मृतक राजकुमार पाहन(35वर्ष)कुम्हरिया,अंतर्गत बुकरू थाना पिठौरिया का रहने वाला है, जबकि घायल सुधीर मुंडा(22वर्ष)बुढ़मू थाना क्षेत्र के सोसई का रहने वाला एवं एक अन्य घायल मदन मुंडा(35वर्ष)कुम्हरिया,थाना पिठौरिया का रहने वाला है।घायल सुधीर मुंडा ने बताया कि वह अपना घर अपनी पल्सर मोटरसाइकिल नम्बर JH01EA2997 से जा रहे थे इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही टर्बो ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया।जिससे मौके पर ही राजकुमार पाहन की मौत हो गयी।
बुधवार को तेज रफ्तार से हुई है, 6 एक्सीडेंट : बुढ़मू थाना क्षेत्र में बुधवार को शाम तक तेज रफ्तार की वजह से कुल 6 एक्सीडेंट हो चुकी थी,जिसमे से एक कि मृत्यु हो गयी, जबकि अन्य घायलों को इलाज जारी है।घायलों में बैजू उराँव,महेश महतो,पवन मोदी,प्रकाश पाहन आदि है।ज्ञात हो जब से रातू से राय व पिठौरिया से राय तक पथ का निर्माण हुवा है।तब से दुर्घटनाओं में लगातार इजाफा हुई है।इस तेज रफ्तार की वजह से कई लोग काल के गाल में समा चुके है अगर इसपर ब्रेक नही लगा तो आने वाले समय मे इस रफ्तार की वजह से कई लोग असामयिक काल के गाल में समा जाएँगे।।