नल -जल योजना का शुभारंभ, जिप उपाध्यक्ष  पार्वती देवी ने की योजना का शुभारंभ

Frontline News Desk
2 Min Read
नल -जल योजना का शुभारंभ, जिप उपाध्यक्ष  पार्वती देवी ने किया शुभारंभ।
14 पंचायत के हर गाँव  /टोला  में  पानी पहुंचना मेरी प्राथमिकता : पार्वती देवी।
बुढ़मू : शुक्रवार 27 नवम्बर को  बाड़े  पंचायत अंतर्गत बाड़े गाँव में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत हर घर में नल -जल योजना का शुभारंभ  जिप उपाध्यक्ष रांची, पार्वती देवी  के द्वारा  किया गया, नल -जल योजना के शुभारंभ होने से बाड़े गाँव के ग्रामीणों में ख़ुशी का माहौल देखा गया, उक्त कार्य को रॉक ड्रील इंडिया रांची के द्वारा किया जा रहा है,इस दौरान  पार्वती देवी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए  कहा की मेरा सपना था की बिजली, सडक के बाद हर घर में पानी पहुँचे, जो आज पूरा हो रहा है,बाड़े पंचायत के बाड़े गाँव सहित पांच पंचायतो में शीघ्र ही नल -जल योजना का शुभारंभ कर  लोगो को शुद्ध जल मुहैया होगा,  पंचायत के हर गाँव  /टोला  में  पानी पहुंचना मेरा प्राथमिकता था जो आज पूरा हुवा और लोग काफी खुश है, मौके पर पेयजल स्वच्छता विभाग रांची के कनीय अभियंता दीपांकर कुमार, कंपनी के प्रतिनिधि सतीश कुमार, जल सहिया पूनम सिंह, राजू सिंह, सुरेंद्र ठाकुर, कामेश्वर यादव, लक्ष्मी सिंह, शंकर बैठा, सहित दर्जनों लाभुक उपस्थित थे।
Share This Article