सड़क दुर्घटना में एक कि मौत,एक गंभीर,रिम्स रेफर

Frontline News Desk
1 Min Read

संजय तिवारी,संवाददाता मांडर

सड़क दुर्घटना में एक कि मौत,एक गंभीर,रिम्स रेफर

मांडर : एनएच 75 चटवाल मोड़ के के नजदीक ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल में हुई भिड़ंत एक की मौत एक गंभीर।

चान्हों थाना क्षेत्र के एनएच 75 चटवाल मोड के नजदीक सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल जिसमें एक कि पीएचसी आते  मौत हो गयी,साथ ही एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार एनएच 75 चटवाल मोड़ के नजदीक आ रही ट्रैक्टर के सामने से एक मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई,जिसमें 15 वर्षीय अनुपम मिंज पिता बसंत मिंज की चान्हो पीएचएससी में मौत हो गयी साथ ही 17 वर्षीय गंगा उरांव पिता भंवरा उरांव गम्भीर रूप से घायल हो गया दोनों चान्हो थाना के राघनाथपुर चम्पाडीह निवासी हैं।
सूचना  पर पहुंची चान्हों पुलिस ने दोनों को आनन-फानन में चान्हों पीएचसी ले जाया गया जहां से गंभीर हालत को देखते हुए गंगा उराँव को रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया गया है।

Share This Article