अवैध शराब निर्माण पर चला प्रशासन का डंडा,कई भठियां ध्वस्त

Frontline News Desk
1 Min Read

अवैध शराब निर्माण पर चला प्रशासन का डंडा,कई भठियां ध्वस्त।

बुढ़मू : अवैध शराब निर्माण की सूचना पर पहुँची बुढ़मू पुलिस ने प्रखंड के मुरुपीरी पंचायत स्थित हाहेटांड गांव नदी के किनारे संचालित जावा महुवा शराब निर्माण को नष्ट कर दिया है। ज्ञात हो कि बुढ़मू थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगली क्षेत्रों में दर्जन भर से भी अधिक शराब भट्ठियों के संचालन की सूचना बुढ़मू पुलिस को मिली थी,मौके पर पहुँची पुलिस ने भारी मात्रा में जावा महुवा शराब का निर्माण को नष्ट कर दिया है थाना प्रभारी सिधेश्वर महथा ने कहा कि बुढ़मू थाना क्षेत्र में किसी भी हाल में अवैध शराब निर्माण नही होंने दी जाएगी।समय समय पर अवैध शराब निर्माण की सूचना मिलती है जिसपर पुलिस कार्रवाई करती है।

Share This Article