भाजयुमो चुटिया मंडल द्वारा “शौर्य दिवस” पर चुटिया स्थित श्रीराम मंदिर में महाआरती की गई

Frontline News Desk
1 Min Read

भाजयुमो चुटिया मंडल द्वारा “शौर्य दिवस” पर चुटिया स्थित श्रीराम मंदिर में महाआरती की गई।

Ranchi:  रविवार 6 दिसम्बर को शौर्य दिवस के अवसर पर भाजयुमो चुटिया मंडल के तत्वावधान में चुटिया स्थित श्रीराम मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया,6 दिसंबर  “शौर्य दिवस” के संध्या पर आयोजित इस महाआरती कार्यक्रम में उपस्थित नेता एवं कार्यकार्ताओं ने एक साथ सैकड़ों दीप जलाकर भगवान श्रीराम के महाआरती में भाग लिया एवं भगवान श्री राम एवं हनुमान जी के जयकारे लगाये।
रविवार को इस महाआरती कार्यक्रम में प्रमुख रुप से प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष किसलय तिवारी, महानगर भाजपा अध्यक्ष के के गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज मिश्रा, भाजयुमो महानगर अध्यक्ष सूर्यप्रभात,जितेंद्र सिंह पटेल, वरुण साहु, मुनचुन राय, रोमित नारायण सिंह, टुनटुन यादव, अरविंदर सिंह खुराना, अमन कुमार, अभय झा, अनिता वर्मा, पिंकी सिंह, विशाल जयसवाल सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Share This Article