उग्रवादियों ने साटा पोस्टर,क्षेत्र में दहशत

Frontline News Desk
1 Min Read

उग्रवादियों ने साटा पोस्टर,क्षेत्र में दहशत

बुढ़मू : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी (टीएसपीसी) ने बुढ़मू थाना क्षेत्र आस पास के इलाको में साटा पोस्टर।कई जगहो पर पोस्टर के साथ लगाया बैनर इस बैनर व पोस्टर से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।पोस्टर में अशोका, पिपरवार और मगध, आम्रपाली एरिया मे होने वाली कोयला ढुलाई कार्य को 13 से 16 दिसम्बर तक  बंद करने की  बात कही गई है, बंद नही करने की स्थिति में फौजी कार्रवाई करने की बात कहीं गयी है साथ ही प्रशासन और एनआईए की दलाली करने वालो को चेतावनी दी गयी है,क्षेत्र के विस्थापित रैयतो पर हो रहे झूठे मुकदमे का विरोध किया गया है, वहीं,सीसीएल,बीसीसीएल और एनटीपीसी के कार्यो का भी विरोध करने का आह्वान किया गया है।पोस्टर उत्तरी-दक्षिणी जोनल कमेटी ने लगाया हैइधर सूचना पाकर बुढ़मू पुलिस ने सभी जगहो से बैनर और पोस्टर हटाकर कब्जे मे ले लिया है इस दौरान पुलिस ने कहा है कि यह सरारती तत्वों का काम है।पोस्टर चिपकाने वालो को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।हालांकि इस पोस्टरबाजी ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।दबे जुबान से लोग कहते नजर आ रहें है कि एक बार फिर उग्रवादियों द्वारा पावँ पसारा जा रहा है।

Share This Article