भाजपा पंडरा मंडल की पहली पदाधिकारी बैठक में प्रशिक्षण शिविर के निमित्त कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर आमंत्रित करने का लिया गया निर्णय।
Ranchi : भाजपा पंडरा मंडल के नवमनोनित पदाधिकारियों की बैठक बजरा में आयोजित की गई। आज के पदाधिकारी बैठक में मंडल में आयोजित की जाने वाली प्रशिक्षण शिविर की तैयारी पर चर्चा की गई एवं पंडरा मंडल में 19 एवं 20 दिसंबर को दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित होना तय किया गया एवं पदाधिकारियों को शिविर से संबंधित विभिन्न व्यवस्था की जिम्मेवारी सौंपी गई। साथ ही कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर आमंत्रण पत्रक देकर आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया और अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी कराने पर जोर दिया गया। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुबेश पांडेय ने की।
बैठक में सुधीर सिंह, दिलीप प्रसाद, विनोद वर्मा, राजेश प्रसाद, मुकेश सिंह, अशोक मुंडा, मुकेश नाग, सोनू श्रीवास्तव, श्रीमती रवि मेहता, देवेन होदा,प्रदीप सिंह,अभय कुमार, आलोक कुमार सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।