भारत को परम वैभव पर लेकर जाना ही हमारा एक मात्र लक्ष्य : डॉ समर सिंह

Frontline News Desk
2 Min Read

कई दशकों के वैचारिक यात्रा से ही पार्टी शीर्ष पर पहुंची,भारत को परम वैभव पर लेकर जाना ही हमारा एक मात्र लक्ष्य : डॉ समर सिंह।

 

 

 

- Advertisement -

 

Ranchi : कई दशकों के वैचारिक यात्रा से ही पार्टी शीर्ष पर पहुंची,भारत को परम वैभव पर लेकर जाना ही हमारा एक मात्र लक्ष्य   उपरोक्त बातें भाजपा पंडरा मंडल प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन पहले प्रशिक्षण वर्ग में भाजपा विचार परिवार पर अपना विषय रखते हुए भाजपा नेता डॉ समर सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि हमारे विचार को आत्मसात करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने धारा 370 और 35 को समाप्त कर ऐतिहासिक काम किया। साथ ही डॉ समर सिंह ने शिविर में कार्यकर्ताओं को पार्टी की पंचनिष्ठा और एकात्म मानवदर्शन पर भी प्रकाश डाला।
प्रदेश भाजयुमो के प्रभारी विनय जयसवाल ने कार्यकर्ताओं को पार्टी के इतिहास और विचार पर अपने विचार रखे।
समारोपीय सत्र में भाजपा नेत्री ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जहाँ कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समारोपीय सत्र में मंडल अध्यक्ष सुबेश पांडेय ने इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं के सहयोगात्मक भाव को सराहनीय बताया।
इससे पहले आज दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ वंदेमातरम गान से किया गया। फिर विभिन्न वर्गों में प्रशिक्षकों द्वारा कार्यकर्ताओं से संवाद और सवाल-जबाब भी किये गए।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री मुकेश सिंह और धन्यवाद ज्ञापन अशोक मुंडा ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से राजू सिंह, रामलगन राम, सुधीर सिंह, दिलीप प्रसाद, विनोद वर्मा, राजेश प्रसाद, मुकेश नाग, सोनू श्रीवास्तव,  रवि मेहता, देवेन होदा, मिथलेश केसरी, भोला शर्मा, ललन सिंह, डॉ ए के लाल, मंतोष सिंह,प्रदीप सिंह, विंदुल वर्मा, आलोक सिंह परमार, अभय कुमार,अमोद सिंह, अरुण साहु, प्रदीप मिर्द्धा, लक्ष्मी महतो, गुड्डू साहु, कुमुद झा, सुधा नायक, तृषा सिंह, अनिता कुमारी, बबीता वर्मा, रुपा मुखर्जी, विशाल पाठक, अभिनय सिंह, सुनील ओझा,रामाशंकर तिवारी,ज्योति शंकर साहु, नंदकिशोर सिंह, प्रेमचंद प्रसाद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

 

Share This Article