15 लाख का ईनामी नक्सली ढेर

Frontline News Desk
2 Min Read

15 लाख का ईनामी नक्सली ढेर।

Ranchi : 15 लाख का इनामी खूंखार उग्रवादी जिदन गुड़िया को सीआरपीएफ ने मार गिराया,उसने ऊपर कुल 38 लोगों का किया था हत्या। उसपर रांची, खूंटी, चाईबासा और सिमडेगा के विभिन्‍न थानों में कुल 129 मामला दर्ज है। इसमें हत्‍या, लूट, फिरौती, रंगदारी, आर्म्‍स एक्‍ट एवं 17 सीएलए एक्‍ट के मामले शामिल है। वह खूंटी जिला के तपकारा ओपी क्षेत्र के कोचा करंजटोली का रहने वाला था।

 

जिला पुलिस मुख्‍यालय द्वारा जारी एक प्रेस बयान में कहा गया है कि दिनांक 20 दिसंबर को खूंटी के एसपी को गुप्‍त सूचना मिली थी कि उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का एक दस्‍ता मुरहू एवं तपकरा थाना के सीमावर्ती जंगली क्षेत्रों में भ्रमणशील है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने जिला पुलिस बल एवं सीआरपीएफ 94वीं वाहिनी का एक संयुक्‍त अभियान दल बनाया। 21 दिसंबर की सुबह कोयोंगसार के जंगली क्षेत्रों में जब पुलिस घुसी तो पीएलएफआई के उग्रवादियों के द्वारा पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी गई। आत्‍मरक्षार्थ पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ के बाद सर्च के दौरान एक युवक की लाश मिली। जिसकी पहचान पीएलएफआई के रिजनल कमांडर जिदन गुड़िया के रूप में हुई। जिदन पर 15 लाख रुपये का इनाम घोषित है। जिदन 2005 में जेएलटी नामक संगठन से जुड़ा था। उसने कई जघन्‍य वारदातों को अंजाम दिया। उसने कई बार पुलिस पर भी हमला किया था। इससे पहले 13 अगस्‍त 2007 को तोरपा से गिरफ्तार किया गया था। उसके नाम का खूंटी जिला में आतंक था। पुलिस ने घटनास्‍थल से एक एके-47 रायफल, एके-47 का तीन मैगजीन, एके-47 का 75 जिंदा गोलियां, दो वॉकी-टॉकी, 27050 रुपये नगद, 12 मोबाइल फोन, 5 मोबाइल चार्जर, 7 वॉकी-टॉकी चार्जर एवं विभिन्‍न कंपनियों के 75 सीम कार्ड बरामद किए।

- Advertisement -
Share This Article