पुलिस की कार्रवाई में दो लाख का इनामी उग्रवादी पुनई  उरांव ढेर

Frontline News Desk
1 Min Read

पुलिस की कार्रवाई में दो लाख का इनामी उग्रवादी पुनई  उरांव ढेर

 

Ranchi : रांची पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो लाख इनामी पीएलएफआई एरिया कमांडर पुनई उरांव मारा गया. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए पुनई उरांव को मार गिराया है. पुनई उरांव के ऊपर झारखंड पुलिस ने दो लाख का ही नाम घोषित कर रखा था. पुनई खूंटी, गुमला और रांची के सीमावर्ती क्षेत्रों में आतंक बना हुआ था. पुनई उरांव के खिलाफ रांची और खूंटी के अलग-अलग थानों में कुल 14 मामले दर्ज है. लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी.

Share This Article