सांसद संजय सेठ ने पंडरा मंडल भाजपा के कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों के साथ सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के “मन की बात”।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गरीबों की सबसे अधिक चिंता इसलिये ज्यादातर योजनाएं उन्हीं पर केंद्रित : संजय सेठ।
Ranchi : भारतीय जनता पार्टी पंडरा मंडल के तत्वावधान में पंडरा के विद्या नगर में स्थानीय निवासियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद संजय सेठ ने स्थानीय निवासियों और कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुबेश पांडेय ने की। कार्यक्रम में लोगों ने सांसद सेठ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम के बारे में अपने अनुभव बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के “मन की बात” कार्यक्रम हमें प्रेरणा देता है और लोगों के भीतर देशभक्ति की भावना जागृत होती है।
कार्यक्रम के शुरूआत से पहले लोगों को संबोधित करते हुए सांसद संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के गाँव, गरीब और किसानों की बहुत चिंता रहती है। वे दिन-रात देश और देशवासियों की चिंता करते रहते हैं और इसी का परिणाम है कि केंद्र सरकार की ज्यादातर योजनायें गरीबों पर केंद्रित रहती है। इससे पहले कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय निवासियों ने सांसद संजय सेठ का फूल-माला भेंटकर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुबेश पांडेय, संचालन महामंत्री मुकेश सिंह और धन्यवाद ज्ञापन अशोक मुंडा ने किया।
कार्यक्रम में सुधीर सिंह, बिनोद वर्मा, राजेश प्रसाद, मुकेश नाग, देवेन होदा, अशोक यादव, पुष्पा दास, राजीव रंजन,राजकुमार जयसवाल, प्रदीप सिंह, आलोक सिंह परमार, विशाल पाठक, सुधा नायक, जय चौधरी, पप्पू आनंद, नंदू चौधरी, राजेश मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे।