चोरी के वाहन के साथ एक गिरफ्तार
बुढ़मू : बुढ़मू पुलिस ने शनिवार को चोरी के सूमो गोल्ड वाहन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी सिधेश्वर महथा ने बताया कि दो जनवरी को गस्ती के दौरान चकमे मोड़ के समीप संदिग्ध अवस्था मे सूमो गाड़ी में कुछ लोगों को घूमते हुए देखा गया।जांचोपरांत गाड़ी में अंकित न जेएच01सीयू 5154 किसी ट्रक का पाया गया।गाड़ी के साथ गिरफ्तार तजमुल अंसारी जो लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के आकाशी का रहनेवाला है।पूछताछ में तजमुल ने बताया कि उक्त गाड़ी को उसने लोहरदगा के मैना बगीचा से 30 दिसंबर की रात्रि अपने सहयोगियों आकाशी के ही आजाद अंसारी तथा कैरो के उमा उरांव एवं मंगिया उरांव के साथ मिलकर चुराया था।मामले को लेकर बुढ़मू थाना में कांड संख्या 03/2021 दर्ज किया है।