Ranchi : नगरीय प्रशासन निदेशालय , नगर विकास एवं आवास विभाग के तत्वाधान में नव नियुक्त नगर प्रबंधकों एवं दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के स्टेट मिशन मैनेजर, सिटी मिशन मैनेजर एवं कम्युनिटी ऑर्गनाइजर हेतु पाँच दिवसीय आवासीय उन्मुखीकरण- सह- प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ विजया जाधव, निदेशक , नगरीय प्रशासन निदेशालय , ए. के राव, निदेशक, सिपेट , मेघना रूबी कच्छप, सहायक निदेशक एवं शैलेश प्रियदर्शी, सहायक निदेशक द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया ।निदेशक महोदया द्वारा प्रशिक्षण को अधिक से अधिक इंटरैक्टिव बनाने हेतु जोर दिया गया। निदेशक महोदया द्वारा जानकारी दी गई कि, प्रशिक्षण को आवासीय रखने के पीछे मकसद है की सभी अनुशासन को सीखे व अपने सहयोगी के बारे में जाने एवं उनका सम्मान करे । हम सभी सरकार की हर योजना से अवगत हों, ताकि हम जनता को योजनाओं का सफलतापूर्वक लाभ दिला सकें I प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं की संख्या देखकर उन्होंने कहा कि ये अच्छी बात है कि यहां महिलाओ की संख्या उत्कृष्ट है, इसलिए हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम महिलाएं एक दूसरे से संवेदना बना कर रखे एवं एक दुसरे को सहयोगी के तौर पर देखें, प्रतियोगी के तौर पर नहीं । निदेशक महोदया द्वारा निदेशक, सिपेट से आग्रह किया गया कि सभी ट्रेनी के पर्सनैल्टी डेवलपमेंट के लिए अलग से क्लास की व्यवस्था करें I आखिर में महोदया द्वारा संदेश दिया गया कि सभी सेवा भाव से कार्य करें। पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर अपने विचार साझा करें एवं इसका लाभ उठाएँ ।
आज प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन सभी प्रशिक्षुओं को सरकारी दस्तावेज से संबंधित जानकारियां, विभाग द्वारा संचालित विभिन्न केंद्र एवं राज्य की योजनाओं, जैसे- प्रधानमंत्री आवास योजना, DAY-NULM, मुख्यमंत्री श्रमिक योजना, राज्य शहरी विकास अभिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है।