सर कटी लाश की नही हो पाई है पहचान,जांच जारी

Frontline News Desk
3 Min Read

 

 

Ranchi : 24 घण्टे से ज्यादा हो गया है,लेकिन अभी तक युवती का सिर,कपड़ा बरामद नहीं हुआ है।रविवार को ओरमांझी थाना क्षेत्र में जंगल से युवती का सिर्फ धड़ नग्न अवस्था में पुलिस ने बरामद की थी।पुलिस की ओर से सघन अभियान चलाकर सिर ढूंढने की कोशिश कर रहे है।अभी तक ना तो सिर,ना ही कोई पहचान मिला है।आखिर युवती कौन है कहाँ की है।युवती की बड़ी ख़ौफ़नाक तरीके से हत्या की गई है।सिर अलग करने के साथ साथ गुप्त अंगों को भी बड़ी बेरहमी से काटा गया है।

घटना को लेकर भाजपा का पुतला दहन कार्यक्रम

- Advertisement -

घटना के विरोध में 4 जनवरी दिन सोमवार को संध्या 5 बजे अल्बर्ट एक्का चौक के समीप भारतीय जनता पार्टी,महिला एवं युवा मोर्चा, राँची महानगर द्वारा पुतला दहन किया जाएगा।

क्या था मामला :

जिले के ओरमांझी में एक सिर कटा अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ था. युवती का शव रविवार को ओरमांझी थाना क्षेत्र के साईं यूनिवर्सिटी कुच्चू के पीछे परसा पतरा जंगल से बरामद किया गया था. युवती के शव निर्वस्त्र अवस्था में बरामद हुआ था. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया था और मामले की छानबीन में जुट गई थी.

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को दी थी सूचना

मिली जानकारी के अनुसार परसा पतरा जंगल में रविवार को स्थानीय लोगों ने एक युवती का सिर कटा हुआ शव देखा. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी. युवती की उम्र 19-20 वर्ष के करीब बतायी जा रही थी. इस मामले में आशंका जतायी जा रही थी कि युवती की हत्या कहीं और कि गई है और इसके बाद उसके शव को लाकर फेंक दिया गया होगा. ख़बर लिखे जाने तक युवती की पहचान नहीं हो पाई थी.

- Advertisement -

युवती के सिर की तलाश कर रही है पुलिस

पुलिस युवती के सिर की तलाश कर रही है. पुलिस के द्वारा जंगल में युवती की सिर की खोजबीन की जा रही है. युवती के सिर मिलने के बाद ही उसकी पहचान करना संभव हो पायेगा. अभी तक घटना व युवती के संबंध में कोई पता नहीं चल सका है. पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. घटना की सूचना क्षेत्र में फैलने मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है.

Share This Article