अशुतोष द्विवेदी का एल्बम अटल था जिनका नाम हुआ लॉन्च

Frontline News Desk
3 Min Read

अशुतोष द्विवेदी का एल्बम अटल था जिनका नाम हुआ लॉन्च

 

 

Ranchi : 04 जनवरी दिन सोमवार को राँची के लोकप्रिय युवा छात्र नेता एवं भोजपुरी युवा विकास मंच के अध्यक्ष एवं झारखंड के उभरते भोजपुरी गायक आशुतोष द्विवेदी का अटल था जिनका नाम गीत का लॉन्चिंग भारतीय जनता पार्टी झारखंड के प्रदेश कोषाध्यक्ष  दीपक बंका ने कांके रोड स्थित एस्टोर ग्रीन दिल्ली क्लब परिसर में पोस्टर रिलीज तथा गाने को ऑनलाइन क्लिक कर यूट्यूब पर अपलोड किया ।ज्ञात है कि covid 19 कोरोना वायरस महामारी के अंतर्गत सरकार के बनाए हुए गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यह एल्बम लॉन्च किया गया है।देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रध्य्य अटल बिहारी वाजपेयी जी के 96 वी जयंती के अवसर परभारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित सेवा दिवस सप्ताह के अंतिम दिन अशुतोष ने अटल था जिनका नाम गीत गाकर उन्हें भावपूर्ण श्रधांजलि अर्पित कि है। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को एक खूबसूरत गाना गाकर याद किया है।अशुतोष का ये पूरा गाना अटल जी की याद में है।बाबा म्यूजिक s3 फ़िल्म प्रोडक्शन के द्वारा निर्मित इस एल्बम में एक गाना है जिसका नाम अटल था जिनका नाम है।जिसके निर्माता स्वाद के निदेशक अविनाश सिंह राजपूत है।गीत टिंकू बाबा ,संगीत s3 फ़िल्म प्रोडक्शन एवं परिकल्पना सौरव सिंह चंदन है।राँची के युवा अशुतोष द्विवेदी बचपन से ही गाने का सोख रहा है और राँची विश्विद्यालय के युथ फेस्टिवल में भी कई पुरस्कार गाने में हासिल कर चुके हैं।इस कड़ी में अशुतोष द्विवेदी ने कहा कि काम कोई भी हो ,कामयाब होने में समय लगता है,कभी प्रारंभ से ही सफलता मिल जाती है लेकिन अक्सर समय पर ही सफलता मिलती आयी है।अशुतोष ने इस गीत को खुद सवारा है और गया है।इस गीत में काफ़ी अटल जी के विचारों का वर्णन है।इस अवसर पर मुख्य रूप से राजीव रंजन,शरद खेतान,अनूप किशोर समेत कई लोग उपस्थित थे।इस अवसर पर  दीपक बंका  ने कहा कि संगीत एक जीवन का सार्थ है।यह हर्ष की बात है यह एल्बम हमारे राँची के युवा छात्र नेता सह भोजपुरी युवा विकास मंच के अध्यक्ष अशुतोष द्विवेदी ने गया है।इस तरह के और एल्बम और बने ।उन्होंने ने इसे अच्छा प्रयास बताया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।

- Advertisement -
Share This Article