सीएम की काफिले में हमला लोकतंत्र के लिए घातक : मुस्ताक

Frontline News Desk
1 Min Read

सीएम की काफिले में हमला लोकतंत्र के लिए घातक : मुस्ताक

 

Ranchi : झामुमो राँची जिलाध्यक्ष  मुशताक आलम ने रातू रोड स्थित जिला कार्यालय में आपात बैठक बुलाकर निंदा प्रस्ताव पारित किया। श्री आलम ने कहा कि आज अचानक किशोरगंज में माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय  हेमंत सोरेन  की काफिले में हमला होना लोकतंत्र के लिए घातक है। जहां वीआईपी मूवमेंट होता है वहां एक परिंदा भी पर नहीं मार सकता तो इतनी बड़ी चूक कैसे हो सकती है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे के भीतर हमलावरों को गिरफ्तार किया जाए वर न पार्टी आन्दोलन पर मजबूर हो जाएगी।
आपात बैठक में मुख्य रूप से कार्यवाहक जिला सचिव डॉ हेमलाल कुमार मेहता, जिला कोषाध्यक्ष नितिन अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष  अश्विनी शर्मा, बीरू तिर्की, रतिश द्विवेदी अप्पू, कलाम आजाद, संयुक्त सचिव  आदिल इमाम, बीरू साहु, मीडिया प्रभारी वसीम राबिया खान आदि शामिल हुए।

Share This Article