सेल्फी लेने के चक्कर में हुंडरू फॉल के जोगिया दाह में गिरा पर्यटक, पर्यटनकर्मियों ने बचायी जान
Ranchi : रांची के हुंडरू जलप्रपात के पर्यटनकर्मियों ने साहस का परिचय देते हुए सोमवार को एक और पर्यटक की जान बचायी. जो व्यक्ति डूब रहा था वह बंगाल के हुगली जिला के पांडवा गांव का निवासी सुशील कुमार बताया गया. उनकी उम्र 42वर्ष है. उनके साथ बंगाल से बस में 60 पर्यटक घूमने पहुंचे थे.
जानकारी के अनुसार जोगिया दाह के ऊपर सेल्फी लेने के क्रम में सुशील कुमार का पैर फिसल गया. देखते ही देखते डूब गये. उनके साथ आये साथियों ने हल्ला मचाना शुरू किया. आवाज सुनकर कार्यरत पर्यटन कर्मी रंजन कुमार व बुधराम बेदिया दौड़ कर पहुंचे और रींगर के सहारे पर्यटक को दाह से बाहर निकाला.
वहीं झारखंड पर्यटन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि खतरे वाली जगहों पर लाल झंडा व पत्थर पर खतरे का निशान लिखा हुआ है. साथ ही प्रतिदिन माईक से द्धारा पर्यटकों को खतरे की जगहों पर नहीं जाने की जानकारी दी जाती है.