राँची में खुला पोज फर्नीचर

Frontline News Desk
1 Min Read

एक छत के नीचे घर और ऑफिस के इको फ्रेंडली फर्नीचर मिलेंगे

 

 

Ranchi: रांची के रोस्पा टॉवर के पचवें तल्ले में पोज फर्नीचर के नया शो रूम खुला है. पोज फर्नीचर के सीईओ संयम जालान  ने  बताया कि एक छत के नीचे घर और ऑफिस के इको फ्रेंडली फर्नीचर मिलेंगे. साथ ही प्रत्येक फर्नीचर की खरीदारी पर ग्राहकों को 80 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी.

- Advertisement -

रांची में पोज फर्नीचर का 30 वां शो रूम है, जिसमें सभी वर्गो के ग्राहकों के लिए विषेश ऑफ़र के साथ साथ बेहतर सर्विस भी दी जा रही है. श्री जालान ने बताया कि रांची में बहुत से फर्नीचर शो रूम है, पर पोज फर्नीचर में मिलने वाले डिजाईन, क्वालिटी, मजबूती और कलर अनोखा है. यह शो रूम 13500 स्क्वार फीट में है. ग्राहकों फर्नीचर की खरीदारी के लिए ऑन लाइन और ऑफ़ लाइन दोनों तरह से कर सकते हैं. शो रूम को आईएसओ प्रशस्ति पत्र भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया है. प्रेस कांफ्रेंस में जेनरल मैनेजर मंटू कुमार, जोनल मैनेजर मिथलेश तिवारी, एम अहमद, प्रदीप कुमार त्रिपाठी, राजेश कुमार शर्मा मौजूद थे.

Share This Article