14वीं वितकर्मियों ने हाथ जोड़ो नौकरी बचाओ के तहत सरकार से माँगा रोजगार

Frontline News Desk
3 Min Read

14वीं वितकर्मियों ने हाथ जोड़ो नौकरी बचाओ के तहत माँगा रोजगार।

 

 

Ranchi : 12 जनवरी को 14वें वित्तकर्मियों के द्वारा,”हाथ जोड़ो नौकरी बचाओ”कार्यक्रम किया गया,कार्यक्रम में 700 से 800 कर्मी मौजूद थे, उन्होंने कहा हम सभी हाथ जोड़कर सरकार से माफी मांग रहे कि अगर कोई भूल हुई है, तो उसे माफ कर जल्द हम सभी की सेवा अवधि विस्तार करें, क्योंकि हम सभी बेरोजगार हो गए हैं, हमारी सेवा वापस ली जाय,साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी सुध नहीं लेता है तो हम सभी मंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास घेराव करने को मजबूर होंगे,उन्होंने बताया कि सभी कर्मी ठंढ में रात को सोते थे इसलिए एक छोटा सा त्रिपाल ऊपर से ढका गया था, त्रिपाल लगाने का उद्देश्य वित्त कर्मियों को बीमार होने से बचाना था, परन्तु प्रशासन ने जबरदस्ती उसे   साथ ले गए, जिसके कारण संघ के द्वारा प्रशासन के इस दुर्व्यवहार कार्रवाई को गलत ठहराया है इस दौरान जमकर नारेबाज़ी भी की गई। वित्तकर्मियों ने बताया कि सरकार हम सभी के उचित मांगों को कुचलना चाहती है। ऐसा होने नही दिया जाएगा, मरते दम तक अपनी मांगों के लिए आंदोलन करेंगे, सरकार द्वारा जो हमे आश्वासन किया गया था, वादा किया गया था,आज वह भूल गयी है। अभी तक सत्ता पक्ष से कोई भी प्रतिनिधि सुध लेने नहीं आया है, इसलिए हम सभी संवैधानिक पूर्वक अपना आवाज सरकार तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं आगे भी करते रहेंगें,वितकर्मियों ने कहा कि सरकार के मंत्रियों अधिकारियों का हम इंतजार कर रहें है अगर कोई मिलने नही आता है तो फिर उग्रआंदोलन के लिए मजबूर होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी, सरकार चाहती है कि नई बहाली हो, परंतु हम सभी मरते दम तक यह नहीं होने देंगे, सरकार को हम सभी को समायोजन 15वें वित्त आयोग में करना होगा। सरकार वादा करके उसे झुठला नहीं सकती है, कार्यक्रम के दौरान पहुँची निरसा विधायिका ने कहा कि आपलोगो के साथ अन्याय नहीं होने देंगे, सभी कर्मियों को सरकार को समायोजन करना होगा।

- Advertisement -
Share This Article