सिपाही ने मारी खुद को गोली,परिजनों का दावा आत्महत्या नही हत्या है यह

Frontline News Desk
3 Min Read
सिपाही ने किया आत्महत्या, परिजनों ने कहा हत्या हुई है,रोड जाम कर इंसाफ की मांग।
बुढ़मू :  बुढ़मू थाना में तैनात जवान ने खुद को गोली मारकर  आत्महत्या कर ली है, मृतक जवान की पहचान देवेश प्रसाद के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि जवान ने रविवार सुबह चार से पांच बजे के करीब खुद के हथियार से गोली मारकर आत्महत्या कर ली,जवान रात्रि में संतरी डयूटी पर थाना में तैनात था, घटना की सूचना  मिलने पर ग्रामीण एसपी,डीएसपी खलारी सहित  कई अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं।
डिप्रेशन में था जवान : 
बताया जा रहा है कि खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने वाले जवान देवेश प्रसाद पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था, हालांकि वह किस वजह से डिप्रेशन में था यह उसने किसी को नहीं बताया था, आत्महत्या करने के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पायी है। पुलिस सभी मुख्यबिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है। वहीं जवान के परिजनों को घटना की सूचना पाकर बुढ़मू थाना पहुँचे।
परिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप,किया बुढ़मू – राँची व बुढ़मू मांडर मुख्य पथ जाम : परिजनों ने जवान की हत्या करने का लगाते हुए मुख्य पथ को जाम कर दिया था जिसके बाद वरीय अधिकारियों के समझाने के बाद जाम को समाप्त किया इस दौरान परिजनों ने कहा कि कुछ दिन पहले ही उक्त जवान की कहा सुनी थाने के एक स्टाप से हुई थी।इसलिए इस आत्महत्या की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।
21 मई को होनेवाली थी शादी  : घटना की सूचना मिलने पर खलारी डीएसपी मनोज कुमार थाना पहुंच कर घटना की छानबीन कर रहे हैं। मृतक रातू थाना के हिसरी गांव का है। मृतक के बडे भाई नंद किशोर प्रसाद ने बताया कि मृतक की शादी 21 मई को होने वाली थी। शादी की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही थी। घरवालों से कल बात हुई थी, बातचीत के अनुसार देवेश को रविवार को घर जाना था। इसी बीच यह घटना घट गई।पूरे मामले की जांच के लिए एफएसएल व डॉग स्क्वायड के माध्यम से पूरे मामले की जांच किया जा रहा है साथ ही मोबाईल का सीडीआर भी निकाला जा रहा है जिससे पता चल सके कि आखिर किस वजह से सिपाही ने खुद को गोली मारी है।
Share This Article