किसानों को वन विभाग ने दिया फसल क्षति का मुआवजा
मांडर : 16 लाभुकों के बीच मंगलवार को मुआवजा राशि का वितरण किया गया। मांडर विधायक बन्धु तिर्की वन प्रमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने लाभुकों के बीच वित्तीय वर्ष 20/21 के बीच मुआवजा राशि का चेक वितरण किया।
विधायक ने कहा कि चान्हो मांडर प्रखंड के जंगल से सटे हुए गांव होने के कारण यहां हाथियों द्वारा किसानों की फसलों को हर वर्ष बर्बाद कर दिया जाता है। जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। वहीं वन विभाग से मुआवजा मिलने के बाद किसानों को हल्की राहत मिलेगी।
मौके अंचलाअधिकारी शंकर कुमार विद्यार्थी पर मांडर पंचायत समिति सदस्य नसीम अहमद जमील मलिक सहित कई वन कर्मी उपस्थित थे