जगरनाथपुर मंदिर धुर्वा के प्रधान पुजारी का निधन,शोक की लहर
Ranchi : जगरनाथपुर के प्रधान पुजारी ब्रजभूषण नाथ मिश्रा(70वर्ष) का निधन शाम 7 बजे हो गयी, वे काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे,वे कैंसर से पीड़ित थे।उनके असामयिक निधन से परिवार ब्राह्मण समाज सहित पूरे क्षेत्र में शोक में डूब गया है।क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग,समाज सहित अन्य लोगो ने शोक संवेदना प्रकट किया है।ज्ञात हो कि स्व.ब्रजभूषण का जन्म जगरनाथपुर में हुवा था हमेशा से भगवन का आराधना में उनका दिन गुजरा,2000ई.सन से प्रधान पुजारी के रूप में अपना योगदान जगरनाथ पुर मंदिर में दिया।
उनका अंतिम संस्कार जगरनाथपुर सीठीयो मुक्तिधाम में किया जाएगा।स्व.ब्रजभूषण अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है।उनके दो पुत्र व तीन पुत्रियाँ है।उनके निधन से पत्नी सहित परिवार के लोगो का रो रो कर बुरा हाल है।