सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Frontline News Desk
2 Min Read

रिपोर्ट,एहसान रज़ा ओरमांझी

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 

 

- Advertisement -

ओरमांझी : ओरमांझी प्रखंड के करमा पंचायत के पंचायत सचिवालय में गुरुवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं से प्रखंड व अंचल के पदाधिकारी अवगत हुए। उन्होंने समस्याओं का जल्द ही समाधान करने की बात कही।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार अभिनव स्वरूप उपस्थित थे। पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीणों को पहले सरकारी योजनाओं को लेने के लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा था। इसे देखते हुए इस सरकार ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित कर पंचायत की समस्याओं को पंचायत में ही समाधान करने की पहल की।उन्होंने कहा कि जो भी समस्याएं हैं उसका लिखित सूचना दें. जल्द समाधान होगा. अब प्रखंड मुख्यालय तक लोगों को जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. मुखिया सोमर उरांव ने कहा कि सरकार की योजनाओं को लेने के लिए लोगों को जागरूक होना होगा. सरकार गरीबों के हित के लिए बहुत सारी योजनाएं लेकर आई है. निश्चित तौर पर उन योजनाओं का लाभ लोगों को मिलेगा।
वहीं क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी अब्दुल सत्तार अंसारी ने कहा कि क्षेत्र के लोग विस्थापित हैं. उनको सरकारी योजनाएं मिलनी चाहिए. उन्होंने इंदिरा आवास, पेयजल, लाल कार्ड और पीला कार्ड संबंधी समस्याओं को पदधिकारियों के समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि गरीबों को इन योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।वहीं ग्रामीणों की ओर से विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, लाल और पीला कार्ड बनाने, सड़क निर्माण, नाली निर्माण व अन्य समस्याओं से संबंधित अधिकारियों को आवेदन दिए. मौके पर हुटुप टीओपी के प्रभारी जमादार मुण्डा ने कानूनी मामलों के बारे में जानकारी दी।

Share This Article