रिपोर्ट एहसान रजा,ओरमांझी
ओरमांझी प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय में किसान संगोष्ठी सह उद्यान प्रदर्शनी लगाया गया
ओरमांझी : प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय में किसान संगोष्ठी सह उद्यान प्रदर्शनी लगाया गया।जिसमें मुख्य अतिथि राज्य के कृषि मंत्री बदल पत्रलेख एवं विशिष्ठ अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप उपस्थित थे।राज्य सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि देश भर के किसान संकट से जूझ रहे हैं।कभी सब्सिडी के नाम पर, कभी बीमा के नाम पर, तो कभी कानून के नाम पर, उनका प्रताड़ित किया जा रहा है।पर झारखण्ड में हेमन्त सरकार किसानों की हित के लिए लगातार प्रयत्नशील है।किसानों को आश्वस्त किया कि किसान अपना फसल पैदा करे उनको बेचने की चिंता सरकार करेगी।सरकार किसानों की उत्पाद के लिए बाजार मुहैया कराएगी।इसके लिए कृषि विभाग लगातार प्रयत्नशील है।किसानों को सरकार की तरफ से हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
वही विशिष्ट अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि हेमन्त सरकार लगातार लोगों की जनभावना के अनुरूप काम कर रही है।दिन दुखियों के आंसू पोछने के लिए योजनायें बनाई जा रही है।
मौके पर कृषि निदेशक वरुण रंजन, जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुमार अभिनव स्वरूप, अंचल अधिकारी शिव शंकर पांडेय,प्रखण्ड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी बी के सिंह, प्रखण्ड प्रमुख बुधराम बेदिया प्रखण्ड उप प्रमुख जय गोविंद साहू, विधायक प्रतिनिधि प्रेमनाथ मुंडा, तुलसी खरवार, रमेश उराँव, सफीउल्लाह अंसारी, रशीद अंसारी, एहतेशाम अली,अशोक गुप्ता, सुरेश साहू, अब्दुस सलाम अंसारी के अलावा प्रखण्ड के कर्मचारी उपस्थित थे।