प्रदूषण जांच केंद्र के संचालकों के साथ बैठक,जिला परिवहन पदाधिकारी, रांची ने की बैठक.
संचालकों को ऑनबोर्ड ऑनलाइन प्रदूषण प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश,ऑनबोर्ड नहीं होने पर लाइसेंस होगा रद्द.
Ranchi : 28 जनवरी को जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश ने प्रदूषण जांच केंद्र के संचालकों के साथ बैठक की। बैठक में ज़िला परिवहन पदाधिकारी ने सभी प्रदूषण जांच केंद्र के संचालकों को ऑनबोर्ड ऑनलाइन प्रदूषण प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया। उन्होंने जो प्रदूषण जांच केंद्र ऑनबोर्ड नहीं हैं, उन्हें यथाशीघ्र ऑनबोर्ड करने का निदेश दिया,अन्यथा उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।
सभी प्रदूषण जांच केंद्रों को विभाग के द्वारा प्रस्तावित E-Wallet के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया गया। साथ ही इससे होने वाले फायदों को भी समझाया गया।
बैठक के दौरान प्रदूषण केंद्र संचालकों के द्वारा उनकी समस्या को सुनते हुए समाधान पर भी विचार विमर्श किया गया।