घंटी आधारित अनुबंध सहायक प्राध्यापकों का सत्याग्रह आंदोलन जारी

Frontline News Desk
3 Min Read

घंटी आधारित अनुबंध सहायक प्राध्यापकों का सत्याग्रह आंदोलन लगातार जारी

 

 

Ranchi : राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में कार्यरत घंटी आधारित अनुबंध सहायक प्राध्यापकों द्वारा अपनी माँग हेतु आज छठे दिन राजभवन के सामने अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आंदोलन जारी है

- Advertisement -

 

प्रेस विज्ञप्ति जारी कर झारखंड सहायक प्राध्यापक अनुबंध संघ के डाॅ०बिनोद एक्का ने कहा कि वर्तमान सरकार ने पिछले वर्ष प्रतिपक्ष में रहते हुए हम सभी शिक्षकों से वादा किया था कि हमारी सरकार बनने पर आपसबों की माँग पूरी की जायेगी। परंतु आज सरकार न सिर्फ अपने वादों से विमुख हो चुकी है,बल्कि तीन वर्षों तक सेवा लेने के बाद 31 मार्च के बाद हमारी सेवा को ही समाप्त कर रही है। अतः इन शिक्षकों का कहना है कि सरकार के तमाम मंत्रियों को अपने वादे का पालन करना चाहिए।डॉ०एस०के०झा ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग के संकल्प संख्या-04/वि०-1-135/ 2016-01,दिनांक 01.01.2021 के कंडिका संख्या- 3 (ख) में कर्णांकित घंटी आधारित अनुबंध शिक्षकों के पुनर्चयन हेतु नये पैनल के गठन का निर्देश देने के अलावा इन शिक्षकों को हटाकर नये शिक्षकों की नियुक्ति का आदेश देकर सरकार ने इनके प्रति कल्याणकारी भूमिका नहीं निभाई है, जबकि राज्य को हमेशा कल्याणकारी संस्था बनकर रहना चाहिए।मुख्यमंत्री महोदय नये संकल्प को अविलंब संशोधित करते हुए पूर्व के पैनल (02.03.2017)पर कार्यरत घंटी आधारित अनुबंध सहायक प्राध्यापकों का सम्मान करते हुए निश्चित मासिक मानदेय के साथ 65 वर्षों की आयु तक सेवा विस्तार करें। जो कि इन शिक्षकों की नैसर्गिक व न्यायोचित मांग है। इन्हीं मांगों को लेकर 28 जनवरी से ही घंटी आधारित अनुबंध सहायक प्राध्यापक अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आंदोलन पर बैठे हैं।

 

 

राजभवन राँची के सामने सत्याग्रह आंदोलन में विभिन्न विश्वविद्यालयों के घंटी आधारित संविदा सहायक प्राध्यापक काफी संख्या में शामिल हुए जिनमें डॉ०रंजीत प्रसाद, डॉ ० त्रिपुरारी,डॉ०स्मिता, डॉ०ममता, डॉ०नीतु, डॉ०चिरंतन महतो, डॉ०मनीष, डॉ० रोहित, डॉ०प्रकाश , डॉ०राजनराम, डॉ०दीपक कुमार,डॉ०सुमंत कुमार, डॉ०साधना कुमारी, डॉ ० सुमिरन कुमार रजक, डॉ०धनंजय कुमार पाठक, डॉ ०अविनाश मोर्य, डॉ०आनंद वर्द्धन,सचिन्नानाद मैथी , डॉ० दीपक कुमार,डॉ०राजन कुमार , जहांगीर आलम , वरुण तिवारी , देवेंद्र साहू , डॉ श्रवण कुमार तिवारी ,अरविंद पासवान , आदि उपस्थित रहे ।

- Advertisement -
Share This Article