वित्तकर्मियों ने बनाई रणनीति, बुधवार को फिर निकलेंगे सीएम आवास घेरने

Frontline News Desk
3 Min Read

 

 

 

Ranchi : 14वें वित्तकर्मी संघ के द्वारा लगातार 47 वें दिन धरना जारी रहा एवं शांतिपूर्वक नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया.इस दौरान मंगलवार को कर्मी संघ के द्वारा निर्णय लिया गया कि 3 फरवरी को सभी कर्मी शांतिपूर्वक मुख्यमंत्री आवास ज्ञापन सौंपने जाएंगे, वितकर्मियों ने प्रेस को बताया कि ग्रामीण विकास मंत्री के द्वारा सभी को आश्वासन दिया गया था, की सभी कर्मियों को 15वें वित्त में निशिचत रूप से रखा जाएगा जिसका वीडियो फुटेज भी मौजूद है. परंतु जब पदाधिकारियों से बात की गई तो विभाग नई नियुक्ति करना चाह रहा है. जबकि नियोजन नीति न्यायालय में लंबित पड़ा हुआ है.इसका मतलब यह स्पष्ट है कि सरकार हम सभी से छल कर रही है. जो न्याय संगत नहीं है. जब हम सभी पूर्व से कार्यरत थे तो नई बहाली क्यों यह एक बड़ा सवाल है? सर्वोच्च न्यायालय का जजमेंट भी है की संविदा पर कार्य कर रहे हैं व्यक्ति को हटाकर पुनः संविदा पर बहाली नहीं की जा सकती है. अगर बहाली हो तो स्थाई बहाली हो परंतु तथ्य से परे है कि सरकार हम सभी के हित के प्रति काफी निराशाजनक है एवं यह दुर्भाग्यपूर्ण भी है. वितकर्मियों ने कहा कि बुधवार को किसी भी हाल में माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर रहेंगे. क्योंकि उनके द्वारा चुनाव पूर्व वादा किया गया था. की किसी भी अनुबंध कर्मी को छटनी नहीं करेंगे सभी को समान काम समान वेतन देंगे एवं स्थायीकरण करेंगे. कर्मी संघ के द्वारा निर्णय लिया गया कि कल या तो सरकार हम सभी का 15वें वित्त आयोग में अवधि विस्तार करते हुए पंचायती राज में समायोजन करें नहीं तो फिर 6400 कंधा तैयार रखें. अब कर्मियों की आर्थिक व मानसिक स्थिति बिगड़ते जा रही है. एवं अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री से मिलाने का निश्चित समय देने का आश्वासन भी झूठ नजर आ रहा है यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. हमे संविदा अवधि विस्तार कर सम्मान पूर्वक सभी को घर भेजा जाए सरकार हम सभी के लिए नियमावली बनाएं एवं हम सभी के समायोजन के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव पारित करे. हमे पूर्ण भरोसा है कि सरकार हम सभी के हित में निर्णय लेगी. अगर सरकार हम सभी का समायोजन नहीं करती है तो इससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार हम सभी को मुख्य धारा से हटाकर गलत धारा में जाने के लिए प्रेरित कर रही है .

- Advertisement -
Share This Article