ठाकुरगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता,अवैध अंग्रेजी शराब सहित माफिया की हुई गिरफ्तारी
बुढ़मू : थाना क्षेत्र के उरगुटू स्थित अशोक साहू के जेनरल स्टोर से भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब को ठाकुरगांव थाना द्वारा जप्त कर लिया गया है।ज्ञात हो कि गुप्त सूचना पर थानाप्रभारी प्रमोद राय व पुलिस टीम के द्वारा कार्रवाई की गई है।मौके से पुलिस ने शराब माफिया अशोक साहू को भी किया गिरफ्तार किया है,अवैध शराब मामला में ठाकुर गांव थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।