कोयला लदा अवैध ट्रैक्टर जप्त, आरोपी फरार
बुढ़मू : मंगलवार रात्रि गस्ती के कोयज़म घाटी के नीचे ग्राम बदलूटा के पास तस्करी का अवैघ कोयला लेकर आ रहे दो ट्रैक्टर को बुढ़मू थाना द्वारा जप्त कर लिया गया है इस दौरान मालिक तथा चालक पुलिस गाड़ी को देख कर अवैध कोयला सहित दोनों ट्रैक्टर को छोड़कर जंगलों में भाग निकले, ट्रैक्टर का नंबर क्रमशः JH01CL9836 तथा दूसरा बिना नंबर का ट्रैक्टर है। दोनों ट्रैक्टर पर करीब 05-06 टन तस्करी का कोयला लदा हुआ है, दोनों ट्रैक्टर के चालक एवं मालिक के विरुद्ध बुढ़मू थाना कांड संख्या- 12/21 दिनांक-03.02.2021 धारा-414/34 भा.द.वी. एवं 30(ii) कोल माइन्स एक्ट दर्ज किया गया है। एवं बुढ़मू पुलिस मामले की अनुसंधान कर रहीं हैं।
अवैध कोयला आसपास के ईंट भट्ठों में गिराया जाता है : ज्ञात हो कि अवैध कोयला बुढ़मू आसपास के ईंट भट्ठों में गिराया जाता है हालांकि पुलिस कोयला तस्वीरों पर सूचना मिलते ही कार्रवाई कर रहीं है परंतु अवैध कोयला चोरी रुकने का नाम नही ले रहा है।दुपहिया सहित चारपहिया वाहनों से कोयला तस्करी बदस्तूर जारी है।
कोयला तस्कर है हावी : बुढ़मू क्षेत्र में कोयला तस्कर हावी है तस्कर कोयजम के रास्ते रात के अंधेरे में कोयला की तस्करी पुलिस के आंखों में धूल झोंककर करते है।इस कोयले की तस्करी से जहाँ तस्करों को लाखों की आमदनी होती है वह्नि सरकार को रोजाना लाखों रुपये राजस्व की हानि होती है।