रिपोर्ट एहसान रजा
कांग्रेसी नेताओं ने चलाया जनसंपर्क अभियान
ओरमांझी : खिजरी विधानसभा विधायक राजेश कच्छप का नामकुम प्रखण्ड में सात फरवरी को नामकुम हाई टेंसन मैदान में जन आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए गुरुवार को दूसरे दिन ताबड़ तोड़ जनसंपर्क अभियान चलाया गया।जन आक्रोश रैली करने का मुख्य मुद्दा मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन पर योजनाबद्ध तरीके से भीड़ द्वारा हमले करने को लेकर दिल्ली में किसानों पर हमले को लेकर बनाया गया है।खिजरी विधानसभा के विभिन्न प्रखण्ड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनसंपर्क अभियान देखा जा रहा है।एहतेशाम अली महासचिव जिला कांग्रेस महिला कमिटी एवं सफीउल्लाह अंसारी विधायक प्रतिनिधि खाद्य आपूर्ति विभाग के संयुक्तरूप से नेतृत्व में ओरमांझी प्रखण्ड के पूर्वी क्षेत्र में भिन्न भिन्न गांव में बैठक किया गया, तथा जनसंपर्क अभियान चलाया गया।बिभिन्न गांव में चारु, खुदिया, कुटे, बारीडीह,पाँचा, भूसुर, आनंदी सिकिदिरी इत्यादि गांव में संपर्क किया गया।
मुख्य रूप से अनवर अंसारी, हफीज, असलम आलम, मोहसिन आलम, नईम खान, साबिर खान, मुदीन खान, सलमान आदि उपस्थित थे।