भाजपा पंडरा मंडल के सभी बूथों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि “समर्पण दिवस” के रुप में मनाई गई।
Ranchi : भारतीय जनता पार्टी पंडरा मंडल के सभी बूथों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को “समर्पण दिवस” के रुप में मनाया गया जिसके तहत कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर एवं समर्पण राशि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी एवं पंडित जी के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडल अध्यक्ष सुबेश पांडेय ने कहा कि दीनदयाल जी के विचारों को आत्मसात कर ही हम एक आदर्श कार्यकर्ता के रुप में समाज में अंतिम व्यक्ति तक सेवा और विकास के कार्य पहुंचा सकते हैं।
मंडल अंतर्गत न्यू मधुकम के बूथों पर मुकेश सिंह, राहुल चौधरी, सुजीत वर्मा, सोनू श्रीवास्तव के नेतृत्व में बूथ अध्यक्षों साथ कार्यक्रम आयोजित किये गये।
मंडल के देवी मंडप रोड और कटहलगोंदा अंतर्गत बूथों पर राजेश प्रसाद, इंदुभूषण गुप्ता, अशोक श्रीवास्तव, अमोद सिंह, विशाल पाठक के नेतृत्व में बूथ अध्यक्षों के साथ मिलकर कार्यक्रम आयोजित किए गये।
वहीं पंडरा, बजरा और बनहौरा के बूथों पर सुधीर सिंह, अशोक मुंडा, राजकुमार साहु, देवेन होदा और अभय कुमार के नेतृत्व में स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पुष्पांजलि एवं समर्पण राशि अर्पित की एवं देश और भारतीय राजनीति को उनके योगदान पर चर्चा की।
विभिन्न बूथों पर आयोजित कार्यक्रमों में प्रदेश की ओर से मंडल प्रभारी प्रेम सिंह, जिला की ओर से मंडल प्रभारी नीरज सिंह, भीम प्रभाकर, बिंदुल वर्मा, वार्ड पार्षद रश्मि चौधरी, मंतोष सिंह, मिथलेश केसरी, अरुण साहु, अभिनव कुमार, नवीन ठाकुर, पवन कुमार, जगदीश ठाकुर, बिनेश साहु, गुड्डू साहु, श्रीमति रवि मेहता सहित कई बूथ स्तरीय कार्यकर्ता उपस्थित थे।