सीमेंट कारोबारी की मिली लाश, हत्या या आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Frontline News Desk
1 Min Read

 

आकाश सोनी,संवाददाता पिठोरिया

 

सीमेंट कारोबारी की मिली लाश, हत्या या आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

 

- Advertisement -

 

रांची : सीमेंट कारोबारी अश्वनी मारवाह की लाश पुलिस को मिली है। मृतक के बायां कान के ऊपर गोली के जख्मों के निशान पाए गए हैं। उनकी लाश पिठोरिया थाना क्षेत्र में बीच सड़क से 500 मीटर अंदर मिली। मृतक के दोनों टांग के बीच में एक पिस्‍टल मिली है। मौका ऐ वारदात से एक सफेद रंग की कार भी मिली है। यह कार अश्वनी मारवाह की ही है। उक्त मामला हत्या या आत्महत्या , इस बिंदु पर पुलिस गहराई से जांच कर रही है। अश्वनी का घर नामकुम में है। वहीं उनकी सीमेंट की दुकान कांके थाना क्षेत्र में है। मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।जाँच की जा रही है मृतक के भाई ने बतलाया कि कई बिजनेस लाइन से जुड़े रहने की वजह से कई लोगो से कारोबार चलता था,उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति ने बहुत उड़ रहें हो की धमकी दी थी.हालांकि उसकी पहचान हमलोगों को नही है।परंतु उक्त व्यक्ति का मोबाइल नम्बर मेरे भाई के मोबाइल नम्बर पर जरूर होगा।

Share This Article