CCL आपकी जमीन लेकर मुआवजा व  नौकरी देने में  ना नुकुर या समस्या करती है। तो जमीन सीसीएल को न दे, हम और हमारी सरकार आपके साथ है : सीता सोरेन

Vijay Kumar Mishra
1 Min Read

CCL आपकी जमीन लेकर मुआवजा व  नौकरी देने में  ना नुकुर या समस्या करती है। तो जमीन सीसीएल को न दे, हम और हमारी सरकार आपके साथ है : सीता सोरेन

 

 

 

- Advertisement -

 

बुढ़मू : आपकी जमीन लेकर मुआवजा देने में सीसीएल ना नुकुर या समस्या करती है। तो जमीन सीसीएल को न दे, हम और हमारी सरकार आपके साथ है। उक्त बातें विधायक सीता सोरेन बतौर मुख्य अतिथि छापर वासियों से बोल रहीं थी।ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत छापर बरवाटोला मुख्य पथ पर आयोजित  झामुमो का प्रखंड स्तरीय मिलन समारोह सह वनभोज कार्य का आयोजन किया गया था।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सीता सोरेन सहित जिला अध्यक्ष मुश्ताक आलम जेएमएम के कार्यकर्ता व नेतागण उपस्थित थे।मौके पर

छापर में झामुमो कार्यालय का भी  उद्धघाटन किया गया।उद्धघाटन विधायक सीता सोरेन द्वारा विधिवत फीता काटकर किया गया।इसके साथ ही छापर स्थित देवनद दामोदर  नदी तट पर कार्यकर्ताओं व झामुमो नेता विधायक के बीच वनभोज भी किया गया। मौके पर भुवनेश्वर साहू, अख्तर अंसारी, चंद्रशेखर मुंडा, विनोद कुशवाहा, रामानंद करमाली, आदि उपस्थित थे।

Share This Article