भंडरिया प्रखण्ड के मदगड़ी गांव में स्कूटी में बैठे युवक को पिकअप ने टक्कर मारा 

Frontline News Desk
1 Min Read

गढ़वा से विवेकानंद कुजूर का रिपोर्ट 

भंडरिया प्रखण्ड के मदगड़ी गांव में स्कूटी में बैठे युवक को पिकअप ने टक्कर मारा 

 

 

- Advertisement -

गढ़वा: भंडरिया प्रखण्ड के ग्राम मदगड़ी का घटना खड़ी स्कूटी में बैठे हुए युवक को पिकअप गाड़ी से धक्का लग गया । ग्राम जमौती के विकास टोपो पिता लिनुस टोपो ग्राम मदगड़ी के संतलाल प्रसाद गुप्ता पिता नरेश प्रसाद के पास पिकअप गाड़ी बुकिंग करने गए थे विकास टोपो घर के बगल में स्कूटी खड़ा कर स्कूटी के ऊपर बैठे हुए थे इसी दौरान संतलाल प्रसाद गुप्ता अपने घर से गाड़ी निकालने के दौरान अचानक स्कूटी पर मारा धक्का । युवक को गहरी चोट आई है । बेहोश हो जाने के बाद संतलाल प्रसाद गुप्ता ने उसे स्वास्थ्य उपकेंद्र भंडरिया में एडमिट कराया । गंभीर स्थिति को देखते हुए भंडरिया हॉस्पिटल से रेफर कर दिया गया है। परिजन को देर से जानकारी मिली इस कारण से प्रशासन को सूचित नहीं कर पाए । बेहतर इलाज के लिए डाल्टेनगंज के अग्रवाल हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है विकास को होश में आने के बाद पूछताछ की गई । घटना के बाद अभी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है ।

Share This Article