बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जोड़ने का प्रयास गागर में सागर भरने का प्रयास : डॉ भीम प्रभाकर।
Ranchi : भारतीय जनता पार्टी पंडरा मंडल के न्यू मधुकम जोन के शक्ति केंद्र प्रभारियों और बूथ अध्यक्षों की बैठक भाजपा राँची महानगर जिला के मंत्री राहुल चौधरी के आवासीय परिसर में आयोजित की गई। बैठक में बूथ समितियों के पुनर्गठन और बूथ स्तर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई एवं स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता को सराहनीय बताया।
बैठक को संबोधित करते हुए डॉ भीम प्रभाकर ने बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ संवाद और कार्यकर्ताओं को जोड़ने का प्रयास गागर में सागर भरने का प्रयास है। इस अवसर पर नवमनोनित ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष बनाये जाने पर फूल मालाओं से स्वागत किये गए।
बैठक में नीरज सिंह, राहुल चौधरी, विंदुल वर्मा, सुजीत वर्मा, सतीश चौधरी ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में सोनू श्रीवास्तव, नवीन ठाकुर, अशोक यादव, जगदीश ठाकुर, बिनेश साहु, संजीव कुमार, राहुल श्रीवास्तव, सचिन कुमार, रवि वर्मा, बिकास कुमार सिंह, विक्की सोनी सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।