सुजीत उपाध्याय ने दिया मानवता का परिचय,नग्न अवस्था पर बीच रोड़ पर बैठे विक्षिप्त की मदद की
Ranchi : जेएमएम नेता सुजीत उपाध्याय ने मानवता का परिचय देते हुए एक विक्षिप्त की मदद की।मामला
बरियातू थाना क्षेत्र का है जहाँ बीच रोड पर एक दिव्यांग व्यक्ति जिसका एक पैर कटा हुआ था एवं दिमागी हालत ठीक नहीं था,वह नग्न अवस्था में रोड के बीचो बीच पड़ा हुआ था,जिसपर कई राहगीरों की नजरें भी पड़ी,लेकिन सभी ने मुहँ मोड़ चलते बने,इसी बीच सुजीत उपाध्याय की नजरें गई, तत्काल उन्होंने
ट्रॉली मेन को बुलवा कर बरियातू थाना एवं एसडीओ रांची के मदद से उक्त व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया। इस दौरान सुजीत उपाध्याय ने बताया कि जेएमएम रांची जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम के निर्देशानुसार एक मुहीम चलाया जा रहा है जिसके तहत रांची में जितने भी दिव्यांग है जितने भी दिमागी हालत खराब व्यक्ति जिनका रहने का व्यवस्था नहीं हो खाने का व्यवस्था नहीं है, उन सभी को रहने खाने एवं अस्पताल पहुंचाने का व्यवस्था करवाना रांची जिला कमेटी के द्वारा किया जा रहा है।