राँची में 10 अप्रैल को रक्तदान महोत्सव का आयोजन
Ranchi : राँची नगर निगम और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रही संस्था प्रन्यास के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 10 अप्रैल को राज्य में अबतक की सबसे बड़ी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, प्रन्यास के अध्यक्ष डॉ चंद्रभूषण ने इसकी जानकारी दी!
वह्नि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि राज्य के लोग रक्तदान को एक आदत बनाएँ और इस कार्यक्रम में भाग लेकर इसे सफल बनाए!
प्रन्यास के सचिव सुजीत तिवारी ने बताया कि राँची नगर निगम इस रक्तदान महोत्सव को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और इसके लिए उन्होंने नगर आयुक्त मुकेश कुमार का आभार प्रकट किया!