खाद्य उपभोक्ता मामले के अपर सचिव ने किया चटुआरो,सिलवारकला पैक्स एवं हेमकुंड राइस मिल का औचक निरीक्षण,दिए कई निर्देश.

Frontline News Desk
3 Min Read

खाद्य उपभोक्ता मामले के अपर सचिव ने किया चटुआरो,सिलवारकला पैक्स एवं हेमकुंड राइस मिल का औचक निरीक्षण,दिए कई निर्देश.

 

 

Ranchi : खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले,रांची के अपर सचिव शांतनु अग्रहरि के द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी हजारीबाग के साथ हजारीबाग जिला अंतर्गत चटुआरो पैक्स, सिलवारकला पैक्स एवं हेमकुंड राइस मिल का औचक निरीक्षण शुक्रवार 2 अप्रैल को किया गया, निरीक्षण के क्रम में दोनों पैक्स में प्रबंधक उपस्थित थे परंतु जनसेवक सह पैक्स दंडाधिकारी अनुपस्थित पाए गए, पैक्स प्रबंधक द्वारा बताया गया कि कुल 1243 किसान निबंधित है जिसमें 546 किसानो के द्वारा 58672 क्विंटल धान पैक्स को दिया गया है, जांच के क्रम में पाया गया कि 2 गोदामों में अभी भी धान पड़ा हुआ है जिसे अविलंब टैगिंग मिल को भेजने का निर्देश दिया गया, उन्होंने बताया की पिछले वित्तीय वर्ष में लगभग 70000 से 80000 क्विंटल धान की खरीद चटुआरो पैक्स के द्वारा किया गया था,इस वर्ष अन्य पैक्स खुलने के कारण कुछ किसान अन्य पैक्स में अपना धान दिए जाने की जानकारी दी| आगे सिलवार कला पैक्स के निरीक्षण के क्रम में पैक्स जनसेवक सह दंडाधिकारी अनुपस्थित रहने पर सचिव ने नाराजगी जताई,मौके पर अध्यक्ष के द्वारा अस्थाई गोदाम में धान के भण्डारण करने की जानकारी देने पर अपर सचिव ने कड़ी नाराजगी जताते हुए फटकार लगायी जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया की मुल गोदाम में रंग रोहन का कार्य किये जाने के कारण अस्थायी भण्डारण किया गया है, अपर सचिव ने पैक्स टैगिंग से सम्बंधित दस्तावेज़ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, पैक्स अध्यक्ष ने बताया की लगभग 9477 क्विंटल धान किसानो से प्राप्त हुई है, निरिक्षण के क्रम में हेमकुंड राइस मिल के हवाले से बताया गया की मिल की क्षमता 18 टन प्रति घंटे है,अभी लगभग 15 से 20 लॉट तैयार है लेकिन एफसीआई के द्वारा विगत 5 दिनों से रिसीव नहीं करने के कारण परेशानी हो रही है, अपर सचिव के द्वारा जीएम एफसीआई को तत्काल कल यानि 3 अप्रैल को कम से कम 15 लॉट सीएमआर लेने का निर्देश दिया, साथ ही किसी तरह की दिक्कत होने पर में जिला आपूर्ति पदाधिकारी हजारीबाग को सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, मौके पर इंटेंसिव राशि का बकाया भुगतान की मांग किया गया जिसे जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भुगतान हेतु तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश अपर सचिव ने दिया.

- Advertisement -
Share This Article