टीम प्रन्यास का मेघा रक्तदान शिविर हेतु हस्ताक्षर अभियान
रांची 4 अप्रैल। टीम प्रन्यास ने आगामी 10 अप्रैल को ऑड्रे हाउस में होने वाले मेगा ब्लड डोनेशन कैंप हेतु जागरूकता अभियान के क्रम में स्थानीय मोराबादी मैदान में हस्ताक्षर अभियान चलाया। मैदान में घूमने आने वाले सभी लोगों से हस्ताक्षर करवा कर रक्तदान की अपील की गई और अन्य लोगों को भी प्रेरित करने को कहा गया। रक्तदान करने से कई तरह की बीमारियां नहीं होती और लोगों की जान बचाने से सहायक भी बन जाते हैं।
कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए रक्त संग्रह बहुत ज्यादा जरूरी महसूस हो रहा है इस कारण से यह मेगा ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जा रहा है। पूरे शहर में होर्डिंग और बैनर लगाने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी रांची के हर नागरिक को रक्तदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास टीम प्रन्यास कर रहा हैं। यह शिविर झारखंड का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर होगा और 10 अप्रैल को प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक रक्त संग्रह किया जाएगा।
हस्ताक्षर अभियान में टीम प्रन्यास से मुख्य रूप से डॉक्टर चंद्र भूषण, सुजीत तिवारी, डॉक्टर पूजा, अभिषेक कुमार, शक्ति तिवारी, गिरिजा शंकर पेड़ीवाल, अदिति, सुमन रे, प्रीति रागिनी, पंकज सोनी, संतोष सोनी, प्रेम सोनी, गुलरेज खान आदि उपस्थित थे।