कांड्रा में छह दिनों से जलापूर्ति ठप, ग्रामीण परेशान

Frontline News Desk
1 Min Read

 

सरायकेला  : कांड्रा के जलापूर्ति का पाईप टूटने से कांड्रा एवं आसपास में छह दिनों से जलापूर्ति ठप हो गयी है, जलापूर्ति ठप होने से कांड्रा के डोकाकुली,बानाडुंगरी लाहकोठी,कंचनपाड़ा,कचड़ा पाड़ा,आजाद बस्ती,कांड्रा बाजार,एसकेजी कॉलोनी के अलावा रघुनाथपुर, रायपुर गाँव के लोगों के बीच जल संकट उत्पन्न हो गया है । योजना के संचालक बरुण नाग ने बताया कि रविवार की बारिश से झुरिया के नीचे जमीन के अंदर पाइप क्षतिग्रस्त होने से उक्त समस्या उत्पन्न हुई है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत कर शीघ्र ही जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

Share This Article