सरायकेला : कांड्रा थाना अंतर्गत गीदीबेड़ा जंगल से तस्करी के लिए ले जा रहे 13 मवेशियों को पुलिस ने तस्करों से मुक्त कराया, वहीं तीन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी में हेमंत गोप बलरामपुर पुरुलिया, गुरुवा मंडल डुमरा एवं बोरा मंडल विश्रामपुर का है। थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ मवेशियों को गीदीबेड़ा जंगल होते हुए तीनों लोग लेकर जा रहे हैं। सूचना के बाद जंगल पहुंचने पर पुलिस को देख तीनों भागने लगे जिन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया गया आरोपियों ने बताया कि मवेशियों को बलरामपुर ले जा रहे थे।