कांड्रा पंचायत अंतर्गत बाजार में नाली निर्माण के योजना का शिलान्यास
सरायकेला : कांड्रा पंचायत अंतर्गत एसकेजी कॉलोनी में ज़िला परिषद सदस्य सुधीर महतो के घर के पीछे मुख्य सड़क तक 160 फिट पीसीसी पक्की नाली का निर्माण एवं मथुरा पान दुकान से एसकेजी गेट 350 फिट पक्की नाली का निर्माण का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिला परिषद अध्यक्षा शकुंतला माहली एवं जिला परिषद सदस्य सुधीर महतो के द्वारा विधिवत शिलान्यास किया गया। ज्ञात हो की दोनों योजनाएं स्थानीय लोगों के लिए काफी लाभकारी साबित होगी। जिसमें 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत कुल 7,51,225 रुपए खर्च किए जाएंगे। मौके पर कांग्रेस प्रेस प्रवक्ता प्रकाश कुमार राजू,संवेदक मनोरंजन सिंह, रोशन सिंह,विजय महतो,अतुल कुमार सुकला, विद्या सागर दुबे मुन्ना मंडल विनय बलिया, राम महतो आदि उपस्थित थे ।