कांड्रा चौका मार्ग में हाइड्रा ने मारी ट्रक को टक्कर। बाल बाल बचा चालक एवं उपचालक

Vijay Kumar Mishra
1 Min Read

 

रिपोर्ट : प्रदीप कुमार

कांड्रा चौका मार्ग में हाइड्रा ने मारी ट्रक को टक्कर। बाल बाल बचा चालक एवं उपचालक

 

- Advertisement -

 

 

कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा चौका मुख्यमार्ग पे हाइड्रा ने मारी टक्कर ट्रक क्षतिग्रस्त, घटना चार बजे की है जानकारी के अनुसार हाइड्रा गाड़ी संख्या JH06F0457  पुराना पोस्ट ऑफिस से होते हुए कांड्रा की और आ रहा था जैसे ही कांड्रा मथुरा पान दूकान के समीप मुख्य सड़क पर पंहुचा की हाइड्रा ने ट्रक संख्या CG04LD4075 को टक्कर मार दी। जिससे ट्रक का आगे का हिस्सा क्षति ग्रस्त हो गया । ट्रक गम्हरिया स्थित हाईटेक केमिकल प्राइवेट लिमिटेड से गुजरात जा रहा था । इस घटना से ट्रक चालक जगसीर सिंह एवं खलासी मुना सिंह बाल बाल बच गए वही घटना की जानकारी मिलते ही कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार एवं सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुँचे और ट्रक को अपने कब्जे में कर लिया। वही हाइड्रा का चालक हाइड्रा को छोड़ कर भाग निकला।

Share This Article