सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन

Frontline News Desk
3 Min Read

 

रिपोर्ट : प्रदीप कुमार

सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन

 

- Advertisement -

 

 

सरायकेला : हुदू पंचायत के अंतर्गत गांव बलदेवपुर से कुमारडाही होके गांव डुमारा जाने वाली लगभग 6 किलोमीटर सड़क की माली हालत पर गांव कुमारडाही के ग्राम प्रधान राम पद महतो एवं समाज सेवी शक्ति पद महतो के साथ मिलकर सड़क बनाने की मांग को लेकर लोगों ने अपना विरोध प्रदर्शन प्रकट किया । कुमारडाही के ग्राम प्रधान एवं समाज सेवी शक्ति पद महतो ने कहा की
सड़क की हालत इतनी जर्जर है कि पैदल चलना भी मुश्किल है.
प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में वाहन गुजरते हैं. सड़क में गहरे गड्ढे होने की वजह से हादसे भी होते रहते हैं. यह सड़क बरसात के मौसम में नाले के रूप में तब्दील हो जाती है. स्थिति इतनी भयावह है कि यदि गांव में किसी महिला को प्रसव दर्द उठ जाए तो मरने के सिवा उसके पास कोई चारा नहीं है. ऐसे में सरकारी महकमे पर उंगली उठना लाजमी है. ग्रामीणों ने स्थानीय सांसद एवं विधायक के ऊपर नाराजगी दिखाई है ग्रामीणों ने कहा कि वोट के समय नेता एवं जनप्रतिनिधि बड़े-बड़े वादे करते हैं प जीतने के बाद फिर भूल जाते हैं । चुनाव में अपना विधायक एवं सांसद बनाने के बाद उन्हें लगा था कि उनके गांव की यह सड़क बन जाएगी. लेकिन विधायक ने सड़क बनवाने की दिशा में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. इससे लोगों में रोष व्याप्त  । स्थानीय सांसद गीता कोड़ा के करीबी कांग्रेस जिला प्रेस प्रवक्ता प्रकाश कुमार राजू को गीता कोड़ा के नाम पर ग्रामीणों ने एक ज्ञापन सौंपा ।
गांव कुमारडाही के ग्राम प्रधान राम पद महतो एवं समाज सेवी शक्ति पद महतो ने कहा की जर्जर सड़क होने के कारण कुछ साल पहले मोटका महतो,शम्भू महतो,शिवचरण महतो,मालती महतो की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई थी । प्रदर्शन करने वालों में कुमारडाही के ग्राम प्रधान राम पद महतो एवं समाज सेवी शक्ति पद महतो,कालीचरण महतो,पदलोचन महतो,अनिल महतो,जगरनाथ सरदार,राजेस महतो,कालीचरण महतो,नागेंदर महतो सुकलाल महतो,ठाकुर मनी देवी,भानु महतो,अनीता महतो,ममता महतो,गीता महतो,सोमवारी देवी उपस्थित थे ।

Share This Article