सांसद ने चुटिया श्मशान घाट के सौंदर्यीकरण का किया शिलान्यास
सांसद निधि से होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सी.पी. सिंह भी रहे मौजूद।
राँची। सांसद संजय सेठ ने चुटिया केतारीबागान में स्थित श्मशान घाट में सांसद निधि से सौंदर्यीकरण व स्वर्गद्वार के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान राँची के विधायक और पूर्व मंत्री सी.पी. सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे। शिलान्यास के बाद श्री सेठ ने कहा कि लंबे समय से स्थानीय लोगों की यह मांग थी कि चुटिया श्मशान घाट को व्यवस्थित किया जाए और उसका सौंदर्यीकरण हो। इसी के तहत आज सांसद निधि से यहां सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा कि जीवन जितना सच है, मृत्यु भी उतनी ही सच है। अंतिम संस्कार में श्मशान घाट तक आने वाले लोगों को किसी तरह की समस्या नहीं हो, मृत आत्माओं को मोक्ष मिल सके। इसके लिए श्मशान घाट का साफ सुथरा और स्वच्छ-व्यवस्थित होना आवश्यक है। जैसे हम अपने जीवन में हम हर चीज का ख्याल रखते हैं, हमारे धार्मिक शास्त्रों में मृत्यु के बाद भी वैसा ही व्याख्यान दिया गया है। वही विधायक श्री सी. पी. सिंह ने कहा कि सांसद निधि से इस कार्य का होना क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी बात होगी। विकास के अन्य कार्यों के साथ यह भी एक महत्वपूर्ण कार्य है और सांसद ने इसमें पहल की है, इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं। इस दौरान सुजीत शर्मा, अनीता वर्मा, मदन केसरी, राधेश्याम केसरी, छत्रधारी महतो, सुरेश साहू, कृष्णा शर्मा, विजय साहू, मदन सिंह, गौतम देव, मुनचुन राय, मुकेश मुक्ता, कौशल चौधरी, मंजू चौधरी ,राजकुमारसिंह , पिंकी सिंह, ललिता महतो, प्रमोद सिंह, रिंकू सिंह, प्रभु दयाल, नवीन सिंह, राजकुमार पाहन, मुकेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक भी मौजूद थे।