लखना सिंह घाटी में रेलिंग से टकराकर बाइक सवार घायल

Frontline News Desk
1 Min Read

लखना सिंह घाटी में रेलिंग से टकराकर बाइक सवार घायल

 

 

सरायकेला : चौका थाना अंतर्गत कांड्रा- चौका मार्ग पर स्थित लखना सिंह घाटी के पास मंगलवार को अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहा बाइक सवार रेलिंग से टकराकर घायल हो गया I मिली जानकारी के अनुसार चांडिल थाना अंतर्गत सालगाडीह निवासी कार्तिक लोहार खुचीडीह ग्राम स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर में सपरिवार आया हुआ था I मंगलवार को घर वापस लौटते समय यह दुर्घटना घटी I उसी समय उस मार्ग से गुजर रहे भाजपा नेता सह प्रखंड महामंत्री कांड्रा निवासी मनोरंजन नंदी एवं बनसा निवासी करमू महतो ने तत्काल कांड्रा के जेआरडीसीएल एंबुलेंस को बुलाया घटना स्थल पे पहुँची एम्बुलेंस के पारा मेडिकल प्रिय रंजन महतो की देख रेख में घायल को अस्पताल भिजवाया I घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है I

- Advertisement -
Share This Article